तूफान मेल न्यूज,बिलासपुर। बीती रात ए.एन.टी.एफ. कुल्लू की टीम, जिसमें मुख्य आरक्षी राजेश ठाकुर, आरक्षी संदीप कुमार तथा आरक्षी अजय कुमार शामिल थे, ने बिलासपुर जिले के नरली नामक जगह फोरलेन सड़क में नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग के दौरान पंजाब नंबर की टैक्सी नंबर PB 01आ 2770 को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार एक व्यक्ति जीवन सिंह सुपुत्र हरि सिंह पोस्ट, ऑफिस भुट्टी भलयानी तहसील और जिला कुल्लू उमर 41 वर्ष जिसने यह टैक्सी कुल्लू से चण्डीगढ़ के लिए हायर की थी, के ट्रॉली बैग से *कुल 5 किलो 787 ग्राम भांग* बरामद की है।

जिस पर उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ पुलिस थाना स्वारघाट में मादक पदार्थ अधिनिय के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की तफ्तीश चल रही है तथा आरोपी ने यह भांग कहां से लाई है और कहां ले जा रहा था इस बारे में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Hemraj Verma Dy.SP ANTF Kullu ने खबर की पुष्टि की है।