हिमतरु का साहित्यिक समारोह कल, प्रो. अनुपमा होगी मुख्यातिथि, उपन्यास‘देव नगरी’ एवं ‘स्मृतियों में कुल्लू दशहरा’ पुस्तकों का होगा लोकार्पण

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू

हिमतरु प्रकाशन समिति द्वारा 9 नवम्बर को ज़ि़ला मुख्यालय ढालपुर स्थित ज़िला परिषद सभागार में एक दिवसीय साहित्यिक, पुस्तक लोकार्पण समारोह एवं चित्रकला व पुस्तक प्रदर्शनी को आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दो महत्तवपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण होगा तथा समारोह में देश-प्रदेश से आमंत्रित साहित्यकार एवं शिक्षाविद अपना वक्तव्य देंगे।

इस कार्यक्रम में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, मण्डी की प्रति उप-कुलपति (प्रो वीसी) प्रो. अनुपमा सिंह मुख्य अतिथि होंगी जबकि मिरांडा हाऊस यूनिवर्सिटी, दिल्ली में एसिसटेंट प्रो. अंकिता चौहान कार्यक्रम की अध्यक्ष होंगी। हिमतरु प्रकाशन समिति के सचिव किशन श्रीमान ने जानकारी दी कि कला संस्कृति भाषा अकादमी, शिमला के सहयोग से आयोजित होने वाले इस एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रमुख तौर उपन्यास ‘देव नगरी’ तथा राजकीय महाविद्यालय पनारसा व अन्य महाविद्यालयों तथा शिमला विवि के शोधार्थियों द्वारा तैयार किया गया हिमतरु विशेषांक ‘स्मृतियों में कुल्लू दशहरा’ का लोकार्पण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ये दोनों पुस्तकें पाठकीय दृष्टि से महत्तवपूर्ण हैं। किशन श्रीमान ने बताया कि दूसरा सत्र कवि-सम्मेलन का होगा, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ लेखिका एवं पत्रकार इंदु पटियाल द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम में हिमाचल तथा बाहरी राज्यों से कवि-लेखक सम्मिलित होंगे।

उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यक्रम में मांइडस्केप आर्ट गैलरी, हरिपुर की संचालक डॉ. संजू पॉल द्वारा चित्रकारियों की एक प्रदर्शन लगाई जाएगी, साथ ही पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें विभिन्न लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध होंगी।

उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला के कला, संस्कृति, भाषा प्रेमियां एवं साहित्यकारों से अपील की है कि वे समाहोर में सम्मिलित होकर अपनी भागिदारी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!