Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। बंदूक चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल कर बंदूक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और 12 बोर की सभी बंदूकें भी बरामद कर ली है। बंदूक चोरी का मास्टर माइंड जिला कुल्लू की लग घाटी का युवक निकला है जबकि महिला सहित कुल तीन लोग गिरफ्तार कर लिए हैं। गौर रहे कि कुल्लू शहर के बंदूक घर से 12 बोर की छह बंदूकों की चोरी हुई थी इस मामले का पटाक्षेप हो गया है। बंदूकें चोरी हो जाने से आम जनता की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई थी, लेकिन अब शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है।

चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिरों ने इन्हें लगघाटी के एक नाले में छुपा दिया था। पुलिस ने चोरीशुदा सभी छह बंदूकें बरामद कर ली हैं। कुल्लू के एएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में एक महिला सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना एक नवंबर को कुल्लू शहर में कालेज गेट के समीप निजी बंदूक घर में घटी थी जब चोरों ने बंदूक घर के ताले तोड़ यहां से 12 बोर की 6 बंदूकें चुरा ली थीं। घटना के बाद सनसनी फैल गई थी और पुलिस तंत्र भी पूरी तरह से हिल गया था।

चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले और चोरों तक पहुंचने में कामयावी हासिल की।चोरी की इस वारदात का मास्टर माइंड लगघाटी के भल्याणी क्षेत्र के घलयाणा गांव का रहने वाला 31 वर्षीय विनोद कुमार निकला है।

उसने अपनी पत्नी कन्याकुमारी (25) और एक अन्य सहयोगी बंजार के पेडचा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय डेनी के साथ मिलकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बंदूकें चुराने के बाद शातिरों ने इन्हें लगघाटी के ही बड़ाग्रां नाले में छुपा दिया था।एएपपी संजीव कुमार ने बताया कि चुराई गई 12 बोर की सभी छह बंदूकें बरामद कर ली गई हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश किया जाएगा।