Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तलाडा पंचायत के उपप्रधान सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,,
जिला कुल्लू के सैंज स्थित कैप्टन हनीफ फाउंडेशन ( समर्थ) स्कूल का 24वां वार्षिक खेल दिवस शुक्रवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तलाडा पंचायत के उप प्रधान सुभाष ठाकुर ने ध्वजारोहण के साथ की ।
लक्ष्मी नारायण मेला मैदान पहुंचने पर मुख्य अतिथि का स्कूल प्रबंधन समिति तथा अभिभावकों ने भव्य स्वागत किया । स्कूल के प्रधानाचार्य धनवीर ठाकुर तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिवान नेगी ने मुख्यअतिथि का कुल्लवी परंपरा के अनुसार टोपी मफलर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया ।
इस दौरान स्कूली वच्चो ने मार्चपास्ट सहित विभिन्न गतिविधियों से दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य धनवीर ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में 200 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । विद्यालय में वर्ष भर शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल कूद गतिविधियों पर भी वल दिया जाता है जिसके तहत शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया ।
उन्होंने बताया के खेल दिवस में वाल वाटिका से लेकर दसवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थी ने चेयर रेस, कबड्डी, दौड़ 50 मीटर तथा 100 मीटर के अलावा विभिन्न खेलों में भाग लिया। जिसमें वरिष्ठ छात्र वर्ग में सूर्य हाउस तथा छात्र वर्ग में खान हाउस विजेता रहे कनिष्ठ छात्र व छात्रा वर्ग में खान हाउस दवदवा रहा।
उल्लेखनीय है कि कैप्टन हनीफ वीर चक्र फाउंडेशन स्कूल के वार्षिक खेल दिवस में वतौर मुख्यअतिथि तलाडा पंचायत के उपप्रधान सुभाष ठाकुर ने शिरकत की और ध्वजारोहण कर वार्षिक खेल समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष ठाकुर ने अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ने कहाँ कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से छुपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है तथा खिलाड़ियों को भी खेलों के प्रति रुचि लेकर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहाँ कि खेलों के जरिए युवा अपना करियर भी संवार सकते हैं। खेलों में भाग लेने से वच्चो का शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है तथा एक अच्छे खिलाड़ी का निर्माण भी होता है। उन्होंने बताया कि आज के युवा सोशल मीडिया व गलत परिस्थितियों के कारण खेलों से दूर होते जा रहे हैं। इस अवसर पर तलाडा पंचायत के उप प्रधान सुभाष ठाकुर ने अपनी ऐछिक निधि से सफल वार्षिक खेल दिवस के लिए स्कूल प्रवंधन समिति को 10 हजार रुपये दिए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य धनवीर सिंह ठाकुर ने विद्यालय के शिक्षकों की बच्चों के प्रति समर्पण भाव की प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों को, उत्साहवर्धन करने वाले दर्शक व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, अतिथियों एवं खेल प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भलाण -2 के वार्ड मैवर दुनी चंद, जय चंद नेगी,, खेम राज ठाकुर, राम प्रकाश आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।