तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरेंद्र शर्मा ने आज बताया कि चौपाड़सा स्कूल शिक्षक मामले में.उन्हें 6/11/24 को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनका मुख्यालय बीईईओ कार्यालय नग्गर निर्धारित किया गया है। गौर रहे कि उक्त अध्यापिका हर दिन ड्यूटी में कोताही बरतती थी और लेट आती थी। शिकायत पर इंस्पेक्शन टीम ने भी यही पाया था।
चौपाड़सा स्कूल की अध्यापिका निलंबित
