तुफान मेल न्यूज, यशपाल ठाकुर आनी
आनी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर में छात्र वर्ग की जिला स्तरीय सांस्कृतिक स्पर्धा सम्पन्न हुई । इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर चौहान बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए तथा विजेताओं को पारितोषिक बांटे । इस वर्ष भी राष्ट्रीय लोकनृत्य विजेता 2022 पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी ने सांस्कृतिक स्पर्धा में अपना वर्षों से जारी दबदबा कायम रखा है। पाठशाला ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में लगातार दसवीं बार विजेता का खिताब अर्जित किया तथा राज्य स्तर पर जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व करेगा ।

एकल गान में पाठशाला के छात्र रोहित चौधरी तथा संस्कृत गीतिका में पवन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में शास्त्री अध्यापिका आशा देवी के साथ डी पी ई एन सी ठाकुर तथा पी ई टी भुवनेश्वर ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन रहा । पाठशाला की इस उपलब्धि पर विद्यालय में प्रसन्नता की लहर है ।

जिला उपनिदेशक अमर चौहान , पाठशाला प्रभारी श्यामानंद , अधीक्षक दिग्विजय ,राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता कुंदन शर्मा , वरिष्ठ प्रवक्ता अनीता कौशल ,डोला राम ,नरेश ठाकुर , गोविंद ठाकुर एस एम सी अध्यक्ष रमेश कुमार सहित पूरे विद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई संदेश प्रदान किया है ।