तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। बंजार के दुर्गम क्षेत्र चिपणी में एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है। थाना बंजार के अंतर्गत शमशेर सिंह उर्फ रवि पुत्र डोला राम गांव जाओ आनी जिला कुल्लू 25 वर्ष ने धारा 173 के तहत ब्यान दर्ज किया।

उसने अपने बयान में बताया कि है वह, अनिल कुमार पुत्र शिव राम गांव नथेला डाकघर खून तहसील आनी जिला कुल्लू व जोगिंदर सिंह पुत्र भगवान दास गांव जाओं आरण डाकघर जाओं तहसील आनी जिला कुल्लू कार नंबर एचपी 92-2814 में जाओं से चिपणी जा रहे थे। कार अनिल चला रहा था। जब वे वरनागी से आगे तीन किलोमीटर चिपणी नगढार रोड़ में समय करीव 8.30 वजे पहुंचे तो मोड़ के पास आगे से एक गाड़ी आई जिसे पास देते समय इनकी कार सड़क से निचे गिर गई। जिसमें शमशेर सिंह उर्फ रवि व चालक अनिल कुमार को चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगमी उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को रैफर किया गया है तथा जोगिंद्र सिंह को सीएच बंजार में एमओ ने मृत घोषित किया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।