Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
आरसेटी कुल्लू ने निरमंड में धाराबाग गांव के 35 युवाओं को दिया पर्यटक गाईड का प्रशिक्षण
युवाओं को पर्यटक गाईड के रूप में उद्यम स्थापित करने के लिए दी जाएगी वित्तीय सहायता- चंद्र नारायण सिंह
परस राम भारती,बन्जार
– हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया है। इसी कड़ी में 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक निरमंड खंड के अंतर्गत आने वाले धाराबाग गांव में 35 ग्रामीण युवक युवतियों को दस दिन तक यात्रा व पर्यटक गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया।
गौरतलब है कि कुल्लू जिला के पर्यटन संभावित क्षेत्रों में आरसेटी द्वारा यात्रा एवं पर्यटक गाईड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हाल ही में तीर्थन घाटी के गुशैनी में भी करीब 70 युवक युवतियों को यह प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिन क्षेत्रों में पर्यटक गतिविधियां अधिक है वहां पर महिला ट्रैकिंग गाइड की भी अत्यधिक मांग रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए निरमंड क्षेत्र की 6 महिलाओं को भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में पड़ने वाले उतर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीखंड महादेव की सुरक्षित यात्रा करवाना है। जिला प्रशासन द्वारा हर साल सितम्बर माह में यह यात्रा करवाई जाती है जिसमें हर साल कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। इसलिए लोगों की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए यहां पर ट्रैकिंग गाइड का कार्य कर रहे युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से एक सफल गाइड बनाने की कोशिश की गई है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू के कार्यक्रम समन्वयक सौरभ उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रतिभागियों को ट्रैकिंग गाइड का व्यवसाय अपनाने के लिए प्रेरित किया गया है। इन्होंने बताया कि इस दौरान युवाओं को बैंकों के द्वारा दी जाने वाली उन योजनाओं की जानकारी भी दी गई जिनके माध्यम से ट्रैकिंग गाइड अपना खुद का उद्यम स्थापित कर सकते हैं। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों में वह उद्यमिक क्षमताएं जो की एक सफल ट्रैकिंग गाइड बनने के लिए व्यक्ति में होनी चाहिए के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया। जैसे कि आत्मविश्वास, अवसरों की खोज और उनका उपयोग, समस्या निदान, चरणबद योजना बनाना, पर्यटक गाइड की भूमिका, निगरानी करना, मार्केटिंग सर्वे और एक गाइड के रूप में पर्यटकों से व्यवहार आदि के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी कुल्लू के निदेशक चंद्र नारायण सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इन्होंने प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए बताया कि एक सफल ट्रैकिंग गाइड के रूप में अपना उद्यम कैसे स्थापित किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी किया। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण रोजगार संस्थान के द्वारा प्रशिक्षण के बाद सभी इच्छुक प्रतिभागियों को 2 साल तक अपना उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जिला कुल्लू के अन्य क्षेत्र जहां पर पर्यटन व्यवसाय की अपार संभावनाएं हैं वहां पर भी अपना खुद का उद्यम स्थापित करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भाग ले रहे धाराबाग गांव के मुकेश मेहरा ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण रोजगार संस्थान द्वारा यह कार्यक्रम निशुल्क प्रदान किया गया जो स्थानीय युवाओं के लिए आवश्यक ही लाभकारी होगा। इन्होंने कहा कि युवाओं में अपनी उद्यमिक क्षमताओं की पहचान करने के लिए यह कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए।अंत में कार्यक्रम समन्वयक सौरभ उपाध्याय ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों और मुख्य अतिथि का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।