तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू
शिक्षा खंड कुल्लू 2 के राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बैंची में मंगलवार को दीपावली का त्यौहार उत्साह और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।दीवाली के चलते विद्यालय में दीपावली के दिन अवकाश रहेगा जिसके कारण केंद्र प्राथमिक पाठशाला बैंची के बच्चों ने अनेक गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।केंद्र मुख्य शिक्षक प्रवीण ठाकुर के नेतृत्व में स्कूल में रंगीन दियों,फूलों और रंगोली से पाठशाला को सजाया गया ! बच्चों ने दीपावली के गीत गाए और कविताएं सुनाई।इस दौरान पोस्टर मेंकिंग में कोमल, वंशिका,कुनाल, राधिका, कक्षा चतुर्थ ने पहला और दिवांश,रितेश, कार्तिक,ने द्वितीय स्थान हासिल किया ।

रंगोली स्पर्धा में हर्षाली,कोमल, विकास कक्षा तृतीय ने प्रथम स्थान हासिल किया और शिवांश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।इस उपलक्ष पर मुख्यातिथि श्रीमती जीवनवाला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी खंड कुल्लू 2 उपस्थित रहे और बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। मुख्यातिथि जीवनवाला ने कहा कि दीपावली के इस शुभ अवसर पर आप सभी के घर सुख के दीप जले,घर आंगन में खुशहाली हो।उन्होंने कहा कि प्रकाश यह पर्व हमें सामूहिकता, समर्पण और सहयोग का महत्व सिखाता है।

मुख्यातिथि श्रीमती जीवनवाला जी ने कहा कि दीपावली के इस शुभ त्यौहार के दौरान हमको स्वच्छता और सुरक्षा का अहम ध्यान रखना चाहिए और लोकल फॉर वोकल के संदेश से छात्रों को प्रेरित किया ।उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें अपने जीवन में सत्य , ज्ञान और प्रकाश को जलाए रखने की प्रेरणा देता है।

मुख्यातिथि के साथ आए अध्यापक रविंदर कुमार ने बच्चों को लोकल फॉर वोकल पर प्राथमिकता देने पर मार्गदर्शन किया उन्होंने कहा कि मार्केट से हमको अपने देशी समान को खरीदने के लिए प्राथमिकता देनी चाहिए।इस अवसर पर पाठशाला के अध्यापक हितेंद्र साहसी,सुभाष कुमार,पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गीता कुमारी , चमना देवी,पूजा कुमारी उपस्थित रही।



