तुफान मेल न्युज, कांगड़ा
जिला कांगड़ा में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई .यह घटना जवाली सड़क मार्ग सोमबार को घटी. निजी बस संसारपुर टैरेस से जवाली की तरफ आ रही थी . इस हादसे में चालक सहित 10 सवारियों को चोटें आई हैं.

इस दुर्घटना की सूचना आसपास के लोगों ने दी पुलिस को दी . पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल जवाली पहुंचाया गया है. यह हादसा बस का स्टीयरिंग लॉक हो जाने के कारण हुआ है . उधर, एसपी ने हादसे की पुष्टि की है.
