तूफान मेल न्यूज ,बंजार। राजकीय महाविद्यालय बंजार की होनहार छात्राओं ने राजकीय महाविद्यालय करसोग में 23 से 26 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के ग्रुप 2 यूथ फेस्टिवल में अपने कला कौशल से महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।
बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सुनैना ने लोक एकल गायन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल कियाए जबकि बीए द्वितीय वर्ष की अनु ने शास्त्रीय एकल गायन वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन दोनों छात्राओं ने अपनी कला और समर्पण से महाविद्यालय का मान बढ़ाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो अंशुल शर्मा ने कहाए यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने दोनों छात्राओं और उनके शिक्षक प्रो अंशुल शर्मा को इस शानदार सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राजकीय महाविद्यालय बंजार की इन होनहार छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय और पूरे क्षेत्र में गर्व की लहर है।