तुफान मेल न्यूज, मंडी
मंडी जिला की चौहारघाटी के वरधाण में एक मारुति कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें पांच युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार युवक धमच्याण गांव के रहने वाले थे। वो बरोट में शादी समारोह में गए थे। देर रात को वापिस घर लौटते समय यह हादसा हो गया। जिसकी सूचना रविवार प्रातः उस समय मिली,जब एक भेड़पालक ने सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खेतों में लुढ़की कार देखी। इसकी सूचना आस-पास के ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्षत विक्षत शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया है।

मृतकों की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में हुई है। पुलिस नेशवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिवार वालों को दे दिए जायेंगे वहीं एसपी मंडी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया है। हादसा किन कारणों से हुआ इसकी छानबीन की जाएगी।