तुफान मेल न्यूज, मनाली। 25 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद आज नप मनाली अध्यक्ष पद का चुनाव होना था लेकिन कानूनी दाव पेच के चलते अध्यक्ष पद का चुनाव टल गया है। आज अध्यक्ष पद के लिए मनोज लार्जे, ललिता व नवीन तनवर ने नामांकन पत्र भरा। दूसरी तरफ चमन कपूर व नवीन तनवर ने मनोज लार्जे के खिलाफ शिकायत पत्र चुनाव अधिकारी को दिया।

जिसमें आरोप लगाया गया कि मनोज वर्तमान में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात होते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव कैसे लड़ सकते हैं। गौर हो कि मनोज लार्जे ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था साथ ही मनोज के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया था लेकिन न तो त्याग पत्र स्वीकार हुआ न ही अविश्वास प्रस्ताव पर कोई निणर्य आया। इस शिकायत को आधार मानते हुए चुनाव अधिकारी ने चुनाव रद्द करते आगामी कार्यवाई के लिए शिमला प्रेषित कर दिया है। चुनाव अधिकारी के इस निणर्य को लेकर भाजपा में भारी रोष देखा गया। चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बात की पुष्टि की की उन्हें जो शिकायत पत्र मिला है उसे आगामी करवाई के लिए भेज दिया है।

अध्यक्ष पद के दावेदार मनोज लार्जे ने कहा कि राजनीतिक दवाब के चलते चुनाव को रद्द किया है। मनोज ने कहा कि उन्होंने अपना त्यागपत्र उपायुक्त को सौंप दिया था। उसे स्वीकार करना प्रशासन का काम था।सात में से चार पार्षद एक तरह है जबकि तीन दूसरी ओर है। कयास यह लगाए जा रहे थे कि मनोज लार्जे का अध्यक्ष बनना तय है लेकिन विधायक भी वोट देने पहुंच गए जिससे माहौल गर्मा गया। हालांकि विधायक कुछ ही देर मेँ चुनाव कार्यालय से बाहर निकल गए। पूर्व अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि भाजपा की आपसी गुटबाजी के चलते मुझे कुर्सी से उतारा गया है जो आने वाले समय में मनाली भाजपा के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि समय रहते हाई कमान ने हस्तक्षेप किया होता तो आज यह स्थिति नहीं आती।