तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो ,,,,,
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के बीड़-बिलिंग से यूके, ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड के तीन विदेशी पैराग्लाइडर कुल्लू जिला की पहाड़ियों में फंस गए थे। उनमें से न्यूजीलैंड के पैराग्लाइडर को हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि न्यूजीलैंड के पैराग्लाइडर को सफलतापूर्वक हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू कर लिया गया है। जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भिजवाया गया है। उल्लेखनीय है कि बीड़ बिलिंग से तीन विदेशी पेराग्लाइडरों ने उड़ान भरी थी, जो भटक कर कुल्लू जिला के फोजल की ऊंची पहाड़ियों में फंस गए हैं।

जिनके रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाया गया। जिसके चलते न्यूजीलैंड के पैराग्लाइडर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है।कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला के नेतृत्व में पैराग्लाइडरों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही फोजल की पहाड़ियों में फंसे दो अन्य पैराग्लाइडरों को भी रेस्क्यू कर लिया जाएगा जिसके लिए लगातार प्रयास जारी है।रेस्क्यू ऑपरेशन अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के शशि पाल के नेतृत्व में जारी है।

जो इसे रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।