Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
उत्तर भारतीय एएसआईएससी संघ जो सीआईएससीई सम्बद्धता प्राप्त स्कूलों का वार्षिक सम्मेलन 25-26 अक्तूबर 2024 को निर्धारित किया गया है। यह सम्मेलन मौहल, कुल्लू में स्थित स्माइल रिजॉर्ट में होने जा रहा है। इसमें लगभग 200 प्रधानाचार्य भाग लेंगे। इस अधिवेशन का मूल उद्देश्य है नई शिक्षा नीति और पद्धति पर विचार कर उसका क्रियांवन करना। एएसआईएससी संघ प्रतिवर्ष शिक्षा के प्रति सजग रहकर शिक्षकों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण सम्मेलन सुनिश्चित किया जाता है, ताकि विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास हो सके। इसी तरह की विषयों को लेकर इस सम्मेलन में चर्चा होगी।इस दो दिवसीय सम्मेलन का अतिथेय कुल्लू वैली स्कूल की ओर से होगा और पहले दिन मुख्यातिथि के रूप में अशोक तिवारी आईपीएस डायरेक्टर जनरल हिमाचल प्रदेश होगें और दूसरे दिन कुल्लू के राजा महेश्वर सिंह जी शिरकत करेंगे।

इसके साथ-साथ और भी कई विशिष्ट व्यक्तित्वों का आगमन होगा।आज कुल्लू वैली स्कूल के प्रधानाचार्य एवं एएसआईएससी उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष डॉ. संजीव भारद्वाज ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर इस विषय और होने जा रहे सम्मेलन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी दी। इस सम्मेलन में संघ की सचिव निर्मल कौर, संघ की उपाध्यक्ष शरनजीत कौर तथा हिमाचल प्रदेश की क्षेत्रिय समन्वयक सिस्टर ग्रेसी भी उपस्थित रहीं।

इस सम्मेलन का मूल विषय है “नेतृत्व, प्रबन्धन और ब्रांड की अलग – पहचान बनाना।” लिहाजा कुल्लू में उतरी भारत के 200 शिक्षकों की धूम रहेगी और यह शिक्षाविद नई शिक्षा नीति पर मंथन करेंगें।

यही नहीं श्री भारद्वाज ने कहा कि नई शिक्षा नीति को निजी स्कूलों ने लागू कर दिया है।