तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो ,,,,
10 दिवसीय सरस मेला कुल्लू में प्रदेश के विभिन्न कोनो से महिला सहायता समूहों ने लजीज व्यजंन के स्टाल लगाए हैं। इनमें से चंबियाली धाम का भी एक स्टाल लगा हुआ है। कलका सहायता समूह की कजली ने बताया कि यहां पर चंबियाली धाम के हर कोई दीवाना है। जो भी इसे खा रहा है वे चटकारे ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजमाह का मधरा,गुड व इमली से बना खट्टा,कढ़ी,माह व मीठा भात हर कोई पसंद कर रहे हैं।