Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,सैंज।
देखें वीडियो,,,,,,,
सैंज-न्युली सड़क मार्ग का निर्माण स्पेशल एवं नवीन तकनीक से होगा। इस तकनीक से जहां सड़क मजबूत होगी वहीं लागत भी कम लगेगी। यह बात बंजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने निर्माण स्थल पर कही। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में यह तकनीक पहली बार आई है और सैंज-न्युली सड़क पर इस तकनीक का ट्रायल हो रहा है। उन्होंने कहा किडीएमआर मशीन से सड़क का निर्माण होगा और स्पेशल टेक्नोलॉजी का नाम एफडीआर है। 10.30 करोड़ की लागत से इस सड़क का जीर्णोद्धार होने जा रहा है। इस तकनीक से उसी पुरानी सड़क को खोदा जाएगा और उसी रो मैटीरियल को यह मशीन मिक्स करेगी। इसके बाद इसके ऊपर सीमेंट की परत चढ़ेगी और केमिकल मिक्स किया जाएगा। 28 दिनों के बाद सड़क को पक्का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे सड़क अंदर व भूतल से भी मजबूत होती है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खू व लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का आभार प्रकट किया है कि उन्होंने बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए यह नई तकनीक दी है।
उन्होंने कहा कि बंजार में 24 करोड़ की लागत से इस तकनीक से चार सड़कों का निर्माण होना है। गौर रहे कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के तहत बनने वाली सैंज न्यूली सड़क का मंगलवार को एफडीआई ट्रायल पैच वर्क कार्य हुआ है और मंगलवार को दिनभर करोड़ों रुपये की मशीनरीयां ट्रायल पैच वर्क में डटी रही। वही चंडीगढ़ की कंपनी गर्ग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी व कर्मचारियों ने लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर ट्रायल पैच वर्क को पूरा किया। बता दे की एफडीआर ट्रायल पैच वर्क के तहत हुआ निर्माण कार्य का एक टुकड़ा सैंपल के तौर पर आईआईटी रुड़की के लिए एक माह के बाद भेजा जाएगा और सैंपल पास होने के बाद सैंज न्यूली सड़क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा। इस एफडीआई ट्रायल पैच वर्क में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग जितेंद्र गुप्ता, अधिशाषी अभियंता चमन ठाकुर, सहायक अभियंता राजेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता मेघ सिंह, बी 3 इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अंशुलू भट्टी के अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बंजार के अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने मौके पर पंहुच कर यूपी की नई सड़क टेक्नोलॉजी का जायजा लिया और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाजार के अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिह सुक्खू व लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के प्रयासों से जिला कुल्लू के सैंज में पहले सड़क यूपी मॉडल पर बनने जा रही है । सड़क के तैयार होने के वाद क्षेत्र वासियों के अलावा पर्यटकों को भी भविष्य में हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे।