Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज , सैंज
प्रेस क्लब ऑफ जिला कुल्लू के चेयरमैन राजीव शर्मा का सैंज पहुंचने पर स्वागत किया गया। यह स्वागत प्रेस क्लब सैंज द्वारा किया गया। प्रेस क्लब सैंज के प्रधान झाबे राम ठाकुर व महासचिव बुद्धि सिंह ठाकुर ने उनको टोपी व मफलर पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि प्रेस क्लब जिला के चेयरमैन उनके बीच पहली बार आए और सैंज प्रेस क्लब की गतिविधियों को जाना।

जबकि जिला के प्रधान धनेश गौतम प्रेस क्लब सैंज के हर कार्यक्रम में आमंत्रित होते हैं। गौर रहे कि सैंज प्रेस क्लब के सौजन्य से जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को सैंज में समाजसेवी महेश शर्मा व अन्यों द्वारा ठहरने की सुविधा प्रदान की जाती है। यही नहीं प्रेस क्लब सैंज पर्यावरण के क्षेत्र व समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। इसके अलावा यह क्लब अपने आर्थिक बलबूते पर खड़ा है।

उधर प्रेस कलब जिला के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि सैंज प्रेस क्लब द्वारा हमारे चेयरमैन राजीव शर्मा को दिया गया यह सम्मान समस्त सदस्यों को गौरव की अनुभूति प्रदान कर रहा है और उन्होंने सैंज प्रेस क्लब का आभार प्रकट किया।