तूफान मेल न्यूज , केलांग 22अक्टूबर
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लाहौल और स्पीति द्वारा बाल सुरक्षा भारत के तकनीकी सहयोग से आपदाओं और आपात स्थितियों में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने की।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि आपदाओं और आपात स्थितियों में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों पर एक प्रभावी निगरानीतंत्र की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाल्यावस्था को प्रभावित करने वाले कारण जैसे हिंसाए, घरेलू हिंसा, बाल तस्करी, बाल श्रम, प्रताड़ना तथा शोषण आदि मामलों पर अंकुश लगाने के लिये कार्यशालायें एवं जागरूकता शिविर ही सशक्त माध्यम है । उन्होंने कहा कि बाल तस्करी करने तथा बच्चों में मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिए हम सभी का सामूहिक दायित्व है।

कार्यशाला में बाल सुरक्षा भारत (बीआरबी) के संसाधन व्यक्तियों निवेदिता सिंह, मिर्जा तौसीफ बेग, सुनील कुमार ने आपदाओं और आपात स्थितियों में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से बताया।

कार्यशाला में सहायक आयुक्त संकल्प गौतम मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोशन लाल , जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय डोगरा ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ हीरानंद बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविन्द्र ठाकुर और महिला एवं बाल विकास विभाग,स्वास्थ्य, पुलिस और अग्निशमन सेवा के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया।