तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो ,,,,,,
दशहरा पर्व के समाप्त होते कुल्लू में सरस मेले का शुभारंभ हुआ। यह शुभारंभ सीपीएस सुंदर ठाकुर के कर कमलों द्वारा हुआ। इस सरस मेले में पहली बार बिछु बूटी की चाय लांच हुई है। इसकी लांचिंग स्वयं सहायता समूह कार्तिकेय द्वारा की गई। बिछु बूटी की चटनी व सब्जी इससे पहले भी सदियों से ग्रामीण क्षेत्रों में खाई जाती थी लेकिन इसकी चाय पहली बार मार्किट में आई है। बिछु बूटी खून साफ करती है और यूरिक एसिड व कोलोस्ट्रोल की बीमारी के लिए रामबाण है। अब आपको कुल्लू में बिछु बूटी मिल्क टी के अलावा लेमन हनी बिछु बूटी टी उपलब्ध होगी।

