तूफान मेल न्यूज ,नग्वाई एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II के सत्यनिष्ठा क्लब द्वारा दिनांक 21.10.2024 को विभिन्न सतर्कता प्रक्रियाओं के बारे मे जागरूकता पैदा करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,नागवाईं मे “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर परियोजना सतर्कता अधिकारी रवि कुमार व पाठशालाकेअन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।
