तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।मुख्यमंत्री सूखविंदर सिंह सुखू ने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का शीघ्र गठन करने का दिया आश्वाशन देने पर हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा ने प्रसंता व्यक्त की l मुख्यमंत्री के दशहरा दौरान कुल्लू प्रबास पर ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन गौतम की अध्यक्षता मै सभा का प्रतिनिधि मंडल मोहल रेस्ट हाउस मे मुख्यमंत्री से मिला प्रदेश अध्यक्ष ने ब्राह्मणो व ब्राह्मण सभा की विभिन्न समस्यायों से मुख्यमंत्री को अबगत करवाया तथा आग्रह किया की इन समस्यायों का एकमात्र समाधान ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाना है ताकि ब्राह्मणो को शास्त्र संस्कृति को आगे बढ़ाने मे आ रही विभिन्न कठिनयों को इस कल्याण बोर्ड के माध्यम हल किया जा सके l

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की ब्राह्मण विद्या की अनदेखी होने से सनातन संस्कारों को पालन न होने से समाज विभिन्न बुराईयों ने समाज को जकड़ना शुरू किया है l उन्होंने कहा की शास्त्र विद्या मे रत ब्राह्मण प्रबुद्ध वर्ग की कार्यशैली को ओर समृद्ध बनाने मे ब्राह्मण कल्याण बोर्ड मील पथर सावित होगा l

मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण सभा के विषय को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया की ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन शीघ्र किया जायेगा l प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश अध्यक्ष के साथ सभा के मुख्य सलाहकार पंडित देवराज शर्मा, महासचिव पंडित लीलागोपाल शर्मा, राज्य मीडिया प्रभारी डॉ भूपिंदर गौतम, संरक्षक पंडित खेमराज, संगठनमंत्री पंडित के के शर्मा उपस्थित रहे
