देव श्री वड़ा छंमाहू के शिविर में देश विदेश के श्रद्धालु माथा टेककर ले रहे आशीर्वाद
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू ।
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के देव महाकुंभ मे देवी-देवताओं के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देव श्री वडा छंमाहू के दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है । सुबह पूजा के बाद दर्शन करने के लिए लोगों का आना आरंभ होता है और पूरा दिन दर्शन के लिए लोगों की खूब भीड़ लग रही है। बता दे कि देव श्री वड़ा छंमाहू के दरवार में देश विदेश के श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पंहुच रहे हैं ।
देव महाकुंभ के लिए 300 से अधिक देवी-देवता ढालपुर पहुंचे हैं।देवी-देवताओं के अस्थायी शिविरों में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वुधवार को दिनभर देव श्री वड़ा छंमाहू के दरवार में सैकड़ों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हजारों लोगों ने सभी देवी देवताओं के एक साथ दर्शन कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया।

उल्लेखनीय है कि भगवान रघुनाथ, देवता बिजली महादेव, माता हिडिंबा, देव श्री वड़ा छंमाहू, देेवता आदि ब्रह्मा सहित अन्य देवी-देवताओं के अस्थायी शिविरों में लगातार चहल-पहल बनी है। श्रद्धालु अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में हर वर्ष इसलिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं क्योंकि दशहरा उत्सव में एक साथ देवी-देवताओं के दर्शन होते हैं। सुबह पूजा-अर्चना के बाद दर्शनों का सिलसिला देवी देवताओं के अस्थाई शिविरों में शुरू होता है और सात दिनों तक जारी रहता है । इस दौरान देवता लाव लश्कर के साथ अपने अस्थायी शिविर से बाहर निकल कर भगवान रघुनाथ के शिविर में जाकर शीश नवाया करते हैं और अस्थाई शिविर के पास देवलुओं द्वारा नाटी डाली जाती है।

देवलुओं की यह नाटी आकर्षण का केंद्र वनी हुई है जिसका लुप्त देश-विदेश के लोग उठा रहे हैं। वही दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने मंगलवार को देवी-देवताओं के शिविरों में जाकर शीश नवाया। सुंदर ठाकुर ने कहाँ कि दशहरा उत्सव देवी-देवताओं से है, इसलिए देवी-देवताओं की शान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

जिला देवी-देवता कारदार संघ के अध्यक्ष दोत राम ठाकुर ने कहाँ कि देवी-देवताओं के दर्शनों के लिए श्रद्धालु भारी सख्या में उमड़ रहे हैं। वहरहाल देव श्री वड़ा छंमाहू के दर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है।

