तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
हिंदी के चर्चित आलोचक व कवि डॉक्टर पान सिंह को कुल्लू में गुरुकुल बहुमुखी शिक्षा संस्था ने उनकी आलोचना की पुस्तक ‘कविता का वर्तमान परिदृश्य’ के लिए गुरुकुल सम्मान से सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष गणेश भारद्वाज व महासचिव कैलाश गौतम ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पान सिंह को सम्मानित किया।

हिंदी विभाग हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसरपान सिंह ने कविता और आलोचना की कई पुस्तकें लिखी हैं। कई विद्यार्थियों ने इनके निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किये हैं।


इस अवसर पर डॉक्टर पान सिंह ने कहा कि साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में गुरुकुल बहुमुखी शिक्षा संस्था पिछले 22 सालों से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय से केवल वही संस्थाएं जीवित रह सकती हैं जो निरन्तर ईमानदारी से कार्यरत हैं।
