तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू जिला के पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिकाडली होटल के समीप दो महिलाओं निवासीगण गाँव कोटलू तहसील भुंतर व गाँव मसीनी नाला तहसील सैन्ज के कब्ज़ा से *832 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है ।

दोनों आरोपिया के विरुद्ध थाना मनाली में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है । वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने सिहुण्ड में नाकाबंदी के दौरान चेत राम (55 वर्ष) पुत्र भोलू निवासी गांव छमाण डाकघर भ्रैण तहसील भून्तर के कब्ज़ा से *502 ग्राम चरस/ कैनाविस* बरामद की है ।

आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है ।