तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
भाषा विभाग कुल्लू से पिछले सप्ताह से लापता मुशीष का शव बरामद हुआ है। मनीष का शव जिला के भूमतीर में पेड़ में लटका मिला है। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तृत समाचार
दिनांक 01.10.24 को गायत्री दत निवासी गांव व डाकघर औट जिला मण्डी ने अपने बेटे मुनीष शर्मा की गुमशुदगी बारे की पुलिस थाना सदर कुल्लू में शिकायत की थी कि इसका बेटा मुनीश शर्मा अपनी नीजी गाडी न0 HP 34E-9777 में बैठकर कहीं चला गया है इसके उपरान्त गुमशुद्दा की तलाश हरसम्भव तरीके से की गई परन्तु कहीं पर न मिलने पर दिनांक 10.10.24 को गुमशुद्दा की माता श्री मति ललिता शर्मा की शिकायत पत्र पर अभियोग संख्या 276/2024 दिनांक 10/10/2024 जेर धारा 140 (3) BNS, पुलिस थाना में पंजीकृत हुआ था। जो आज दिनांक 11.10.24 को घटनास्थल भूमतीर गांव के पास गुमशुदा मुनीश शर्मा का शव पेड़ से लटके होने की सूचना थाना पर प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण करने के उपरान्त मृतक के शव को पोस्टमोरट्म हेतु क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जा रहा है। RFSL मण्डी की विशेषज्ञों की टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। अभियोग में आगामीअन्वेषण जारी है।