सम्मान समारोह में बोले जिला प्रेस क्लब के प्रधान
तुफान मेल न्यूज,सैंज।
देखें वीडियो,,,,,,,
पर्यावरण के क्षेत्र में सैंज प्रेस क्लब सराहनीय कार्य रहा है। इसका श्रेय प्रेस क्लब के वेहतर नेतृत्व को जाता है। यह बात जिला प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने यहां कही। इससे पहले उन्होंने यहां पत्रकार सम्मान समारोह की अध्यक्षता की। पत्रकारों के अलावा प्रसिद्ध समाजसेवी महेश शर्मा को भी सम्मानित किया। उनके साथ सैंज प्रेस क्लब के प्रधान झाबे राम ठाकुर,महासचिव बुद्धि सिंह ठाकुर सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रेस क्लब जिला के प्रधान धनेश गौतम ने सभी सदस्यों एवं कलम के सिपाहियों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि सैंज प्रेस क्लब एक ऐसा प्रेस क्लब है जिसने अपनी आर्थिकी व अपना प्रेस रूम अपने बलबूते पर खड़ा किया है। इसके अलावा हर वर्ष क्षेत्र की जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करता रहता है। जबकि सैंज की जनता की आवाज को देश-विदेश में पहुंचाने में सक्षम है। इसके अलावा प्रोजेक्ट प्रभावितों के दर्द को सरकार तक पहुंचाकर उनकी कई समस्याओं का समाधान करवाया है।

उन्होंने कहा कि मुझे कलम के सिपाहियों को सम्मानित करने में गौरव की अनुभूति होती है। क्योंकि मीडिया लोकतंत्र का ऐसा स्तंभ है जो पूरे समाज की समस्याओं को उठाता है,सरकार-प्रशासन व जनता के बीच सेतू का काम करता है लेकिन अपनी समस्याओं से अनभिज्ञ होता है।

इस वर्ग में मैं भी आता हूं और मुझे मीडिया की समस्याओं की अनुभूति है। यही कारण है कि मुझे इस अपने परिवार से हमेशा लगाव है। इस अवसर पर रमेश धामी,हरीराम चौधरी,सपना शर्मा,पतलीकूहल प्रेस क्लब से ओम बोद्ध आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे।