तुफान मेल न्यूज, भुन्तर .भुन्तर के शिल्ही हार में तरेहन चौक पर मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की जान चली गई। हरियाणा नंबर की कार एचआर 06 एडी 6132 के साथ मोटर साइकिल नंबर एचपी 34 डी 7181 की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला घायल हुई है। हादसे में मृतक की शिनाख्त शिलही हार के बगीचा गांव निवासी 50 वर्षीय वेदराम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
भुन्तर में कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर , बाइक सवार की मौत, एक महिला घायल
