तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
कुल्लू के सरवरी में कृष्णा टेक्सटाइल का नया शो रूम खुल गया है। प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने सोमवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृष्णा टेक्सटाइल दो दर्जन से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है और ग्राहकों को घर द्वार पर अच्छी क्वालिटी के सस्ते उत्पाद उपलब्ध करवा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस शोरूम में गाहकों के लिए हर प्रकार का टेक्सटाइल का सामान उपलब्ध रहेगा और ग्राहकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर शोरूम के मालिक पंकज ने कहा कि उनके तीन शोरूम भुंतर में हैं और वे बहुत सारे उत्पादों का निर्माण स्वयं अपनी फैक्ट्री में करते हैं। उन्होंने कहा कि अब अच्छी क्वालिटी के उत्पाद कुल्लू में भी ग्राहकों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इसी उद्देश्य से यहां भी इस तरह का शोरूम खोला गया है ताकि गाहकों को घर;द्वार पर सुविधा मिल सके।