1500 लोगों ने धरना किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने चेताया,सरकार इस कानून को लें वापस अन्यथा खट खटाएंगे उच्च न्यायालय का दरवाजा
25 October को लोग दोबारा धरने पर बैठेंगे
तुफान मेल न्यूज, बीड बिलिंग ।
कांगड़ा जिला के गुनेहड़ के लोगों ने आज छाती पर बाईकाट करके धरने पर बैठे और साडा के पोस्टर लगाकर विरोध किया। लोगों को मनाने बैजनाथ के SDM देवी चंद ठाकुर पहुंचे लेकिन लोगों ने एसडीएम की एक नहीं सुनी और एसडीएम को बेरंग लौटना पड़ा। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने एक नहीं मानी।

बता दें कि विशेष क्षेत्र विकास अधिकरण के अंतर्गत आने पर गुनेहड़ के ग्रामीण धरने-प्रदर्शन पर बैठे हैं। SDM ने पहले आश्वासन दिलाया था कि इस विषय में सरकार तक बात पहुंचा दी गई है और अब इस पर सरकार के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन आज फिर एसडीएम लोगों को मनाने आए थे। कुछ समय पहले लोगों ने बीड़ से बिलिंग रोड़ पर लगभग 1500 लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था लोगों की मांग है कि वो विशेष क्षेत्र विकास अधिकरण के अंतर्गत आने वाले गुनेहड़ को बाहर किया जाए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विशेष क्षेत्र विकास अधिकरण के अंतर्गत सरकार ने हमें बिना पंचायत की अनुमति के कानून कैसे लाद दिया है।
लोगों ने भी पूरी तरह विरोध किया। साडा को लेकर और उन्होने आग्राह किया कि सरकार इस कानून को वापस लें अन्यथा उन्हें उच्च न्यायालय का दरवाजा खट खटाना पड़ेगा।
लगभग 500 लोग पंचायत गुनेहड़ में आज साडा को ले कर विरोध करते रहे पर इसका कोइ भी हल नहीं हो पाया। 25 October को लोग दोबारा धरने पर बैठेंगे