तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,
डीएवी पब्लिक स्कूल कटराईं में 6 अक्तूबर को स्कूल फेट *‘ब्लिस्फुल बैश’* का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। उत्सव में बतौर मुख्यातिथि राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के प्रधानाचार्य डॉक्टर मनदीप शर्मा ने शिरकत की और कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके अलावा उनकी धर्मपत्नी अनिता शर्मा,स्कूल के वाइस चेयरमैन नरेश कटोच, एलएमसी मेम्बर मोहिंदर कटोच, अभिषेक पंडित,पीटीए प्रेसिडेंट नतीश उपाध्याय,श्री मेंहदी रत्ता रिटायर्ड एसडीओ पीडब्लू डिपार्टमेंट,विकास बहल गवर्नमेंट कांट्रेक्टर, यंग सोशल एक्टिविस्ट मिस मानवी शर्मा,राजकीय प्राथमिक स्कूल किंजा की सीएचटी कमला ठाकुर एवं योग ट्रेनर मिस्टर रजत भी इसमें शामिल रहे।उत्सव में कई आकर्षक स्टॉल्स विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सहभागिता द्वारा लगाए गए।

- फूड स्टॉल , गेम्स जोन, तंबोला, नुक्कड़ और संगीत कार्यक्रम ने सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। उत्सव में लगे फूड स्टॉल्स पर विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने के साथ- साथ गेम्स ज़ोन ने बच्चों और बड़ों दोनों को खूब लुभाया। तंबोला ने प्रतिभागियों में जोश भर दिया और वहीं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने सभी का दिल जीत लिया। संगीत कार्यक्रम ने उत्सव को और भी मनोरंजक बना दिया।इस आयोजन का मुख्य आकर्षण विज्ञान प्रदर्शनी, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी रहीं, जहां पर विद्यार्थियों ने अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न परियोजनाओं और आविष्कारों को प्रदर्शित किया, जिसमें कि,*इंस्पायर मानक अवार्ड विनर मॉडल* मुख्य आकर्षण रहा। जबकि कला और शिल्प प्रदर्शनी में रचनात्मकता की झलक देखने को मिली। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया,जिसने सामाजिक संदेश देने के साथ-साथ दर्शकों का मनोरंजन भी किया। भाग्य आजमाने के लिए लक्की ड्रा भी रखा गया,जिसमें विजेताओं को आकर्षक ईनाम भी दिए गए।‘ब्लिसफुल बैश’ का उद्देश्य न केवल बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करना था, बल्कि समुदाय को आपस में जोड़ने और एकजुटता को प्रोत्साहित करना था।विद्यालय की प्रधानाचार्या चंद्रिका मल्होत्रा ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ब्लिसफुल बैश न केवल मनोरंजन का अवसर है, बल्कि यह छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और सामुदायिक एकता को मजबूत करने का मंच भी प्रदान करता है। उन्होंने सभी के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जताई। उत्सव के अंत में मुख्यातिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास होता है। साथ ही साथ उन्होंने डीएवी संगठन की सराहना करते हुए कहा कि डीएवी बच्चों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने का पूर्ण अवसर प्रदान करता है और डीएवी में उनका भविष्य उजव्वल है। अंत में उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की भी सराहना की जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।