तुफान मेल न्यूज, मंडी
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उपमंडल बल्ह के स्यांह निवासी बाइक सवार डडौर से सुंदरनगर की ओर जा रहा था। जैसे ही बाइक चालक तरोट के समीप पहुंचा तो उसके आगे सुंदरनगर की ही ओर जा रही बस के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाई गई।

बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण चालक बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा और बाइक स्कीड होकर बस के पिछले टायर से टकरा गई। इससे बाइक सवार की सड़क गिरने के कारण मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने की है