तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो ,,,,
मनिकरण घाटी के जल्लुग्रां में रेन्नशिन कान गोजू-रियू कराटे डू. फेडरेशन ने सामुदायिक भवन में गोजू-रियू कराटे ब्लैक बेल्ट की ग्रेडिंग की गयी जिसमे 21 बच्चों ने ग्रेंडिंग पास की.जिसमें कलर वेल्ट के लिए, मनीशा कृतिका, सुनैना ,मन्नंत , सुक्रिति ,तीशा, त्रि शा , सिया और भूमिका ने येलो बेल्ट हासिल की और. ग्रीन बेल्ट में शिवांश ,अशु, दिगम्बर, किरण ने ग्रीन बेल्ट हासिल की और ब्राऊन बेल्ट में तनिश, तन्मय और राकेश ने ब्राउन बेल्ट हासिल की

वहीं इस अवसर पर रेन्नशिन गोजू-रियू कराटे डू. फेडरेशन कान के अध्यक्ष सेनसाई नारायण ठाकुर ने सभी बच्चों की परीक्षा ली और सभी बच्चों को भविष्य में समाज व् प्रदेश और देश के व्यवहारिक हालत को देखते हुए आत्म रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा सीखने पर जोर दिया. रेन्नशिन गोजू-रियू कराटे डू.फेडरेशन के तकनीकि- सेनसाई खूब राम धीमान शोदान , सीनियर ब्राऊन बेल्ट दामोदर दास , सीनियर ब्राउन बेल्ट योगकला की देख-रेख में ग्रेडिंग सम्पन हुई.