तूफान मेल न्यूज,केलांग। जिला परिषद लाहुल-स्पीति की सिस्सू वार्ड के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी 12 मतों से आगे हैं। निर्मला को 132 व आजाद प्रत्याशी सरिता को 120 मत पड़े हैं। मतगणना जारी है और कुल 5 राउंड होने है।


