तुफान मेल न्यूज, पतलीकुहल
पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने दौलीनाली समीप बिजली सव स्टेशन (झकडी गांव) में गश्त के दौरान बालक राम (47 वर्ष) पुत्र कालटु राम निवासी गांव प्रथाची डाकघर बालू तहसील औट जिला मण्डी के कब्ज़ा से *604 ग्राम चरस/कैनाविस* बरामद की है । आरोपी के विरुद्ध थाना पतलीकुहल में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है । वही दूसरे मामले में

पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलेऊ में एक स्कूटी नo DL 12SD 2454 को चैकिंग के लिए रोका, तो स्कूटी पर सवार रनजीथ (35 वर्ष) पुत्र श्री रेघू नाथ सिंधू निवासी चारु मंगल हाउस, ज्योति नगर डाकघर पाटोम तहसील व जिला तिरुवन्तपुरम, केरला व ए ल सनीर एम (29 वर्ष) पुत्र श्री माहेन निवासी पुलीकल फुफूबीडू डाकघर कुदौर तहसील अनायरा जिला तिरुवन्तपुरम, केरला के कब्ज़ा से 3.32 ग्राम MDMA बरामद की है ।

इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपीयो के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 21, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।