तूफान मेल न्यूज,केलांग। लाहुल-स्पीति जिला परिषद उप चुनाव का मतदान शुरू हो गया है। यह चुनाव सिस्सू जिला परिषद वार्ड के हो रहे हैं। गौर रहे कि इस वार्ड से अनुराधा राणा जिला परिषद चुनाव जीती थी और जिप अध्यक्ष भी बनी थी।

उसके बाद गत विधानसभा चुनाव में अनुराधा राणा को कांग्रेस का टिकट मिला और वह विधायक का चुनाव भी जीत गई जिस कारण जिला परिषद की यह सीट खाली हो गई थी। नियमानुसार अब यहां मतदान शुरू हो है।गौर रहे कि इस सीट पर दो महिला उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर है। कांग्रेस ने निर्मला देवी को समर्थन दिया है जबकि उनके मुकाबले में निर्दलीय सरिता देवी चुनाव लड़ रही है।

दोनों में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। क्योंकि यह सीट एमएलए अनुराधा की गृह सीट है इसलिए उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। उधर भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतारा ही नहीं है। बताया जा रहा है कि भाजपा के लोग अंदर खाते सरिता को समर्थन कर रही है। यहां देखने योग्य बात यह है कि कांग्रेस का रुष्ट खेमा क्या गुल खिलाता है। विधायक अनुराधा राणा के विधायक बनने के बाद यह पहला चुनाव है जिसमें उन्हें अपनी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने का प्रयास करना है। अब देखना यह है कि क्या अनुराधा राणा इस परीक्षा में पास होती है या फिर पहली परीक्षा में ही मात खा जाती है। इस समय चार पंचायतों के 20 पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू है।