तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
बचत भवन में साम्प्रदायिक सोहार्द बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने की जबकि डीएसपी राजेश शर्मा विशेष रूप से अवस्थित रहे। बैठक में नगर परिषद,व्यापार मंडल,कारदार संघ,गुरुद्वारा कमेटी,इमाम मस्जिद कमेटी,प्रेस कल्ब,पेंशनर्ज,अराजपत्रित कर्मचारी संघ सहित 22 संगठनों ने भाग लिया। इस बैठक में दशहरा पर्व को लेकर अमन शांति पर चर्चा हुई कि दशहरा पर्व से पूर्व किसी तरह का सांप्रदायिक खलल न पड़े। बैठक में सभी संगठनों व वुद्धिजीवी लोगों ने एक स्वर में कहा कि यदि इस तरह की घटना घटती है तो उसे रोकने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सख्ती से निपटना चाहिए। बैठक के बाद एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि कुल्लू की जनता अमन शांति चाहती है और दशहरा पर्व अच्छे से आयोजित हो इसके लिए प्रशासन के साथ हैं। उन्होंने कहा कि सभी ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पास किया है कि दशहरा पर्व में अमन शांति बनी रहे और उससे पहले जो भी कोई अमन शांति को भंग करने का प्रयास करता है उन पर सख्ती से कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। गौर रहे कि कुछ संगठन 30 सितंबर को मस्जिद मामले को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन व स्थानीय लोगों को भय है कि इस प्रदर्शन से दशहरा पर्व से पूर्ण सौहार्दपूर्ण माहौल खराब न हो जाए जिससे दशहरा पर्व प्रभावित हो जाए। इसको लेकर सभी संगठन व प्रशासन सतर्क है।