तुफान मेल न्यूज,केलांग
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला पंचायत अधिकारी लाहौल स्पीति सचिन ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि लाहौल स्पीति के सिस्सू बार्ड की एकमात्र सीट के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गणना 30 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे से आरंभ की जाएगी।

उन्होंने बताया केलांग मुख्यालय में खंड विकास अधिकारी के कार्यालय के सभागार भवन में स्थापित मतगणना हाल में चार टेबल पर पांच राउंड में मतों की गणना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी उचित का प्रबंध कर लिए गए हैं मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मियों का प्रवेश प्रातः 8:00 बजे रहेगा। 9:00 से मतों की गणना शुरू कर दी जाएगी।