गुरिल्ला संगठन कुल्लू की मासिक और अहम बैठक एक अक्तूबर को

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। एसएसबी गुरिल्ला संगठन कुल्लू की मासिक और अहम बैठक दिनांक 01 अक्तूबर 2024 मंगलबार को ढालपुर कुल्लू में होगी। जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा करेंगे और इसमें ऑल इंडिया गुरिल्ला संगठन के चेयरमैन प्रीतम सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे और मंडी संगठन के पदाधिकारी भी विशेष रूप से हिस्सा लेंगे। बैठक में सभी वॉलंटियर्स का हाजिर होना अनिवार्य है और सभी ग्रुप के और सर्कल के प्रधानों का हाजिर होना अनिवार्य है सभी प्रधान अपने अपने इलाके के वॉलंटियर्स की लिस्ट फाइनल कराएंगे क्यूंकि कुछ महीने पहले एसएसबी फोर्स मुख्यालय से सभी फ्रंटियर और सेक्टर हैड क्वार्टर को एक लेटर इश्यू हुआ है कि जैसे ही सुप्रीम कोर्ट केस का फैसला आता है जो वॉलंटियर्स कोर्ट केस में जुड़े है केवल उनकी दोबारा फिजिकल वेरिफिकेशन होगी इसलिए अब लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा

अध्यक्ष ने जानकारी दी कि बहुत जद्दोजहद के बाद और हमारे पदाधिकारियों की मेहनत से 26 नवंबर 2024 को आर्गुमेंट की डेट लगी है और उस दिन फैसला होने की उम्मीद है अतः जो नए वॉलंटियर्स केस में जुड़ना चाहते है वोह उस दिन मीटिंग में आकर केस में जुड़ सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!