Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, आनी:- राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शनिवार को स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए प्रभात फेरी तथा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। प्रभात फेरी सभी स्वयंसेवियों द्वारा सात बजे महाविद्यालय से हरिपुर होते हुए तलूणा गांव तक निकाली गई।
इस कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए गए “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के अंतर्गत किया गया। प्रभात फेरी के उपरांत तलूणा गाँव से वापिस आते हुए सभी स्वयंसेवकों ने सड़क के किनारों पर फैंके हुए कूड़ा कर्कट तथा हरिपुर गाँव के बाजार में यहाँ वहाँ विखरे प्लास्टिक व कुडे को एकत्रित किया। इस अभियान के अंतर्गत सभी स्वयंसेवकों ने लगभग 90 किलो प्लास्टिक कूडे को एकत्रित किया,
जिसका निष्पादन 30 सितंबर 2024 को किया जाना है। दोपहर के भोजन के पश्चात सभी स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय के खेल मैदान की साफ सफाई की तथा घास व झाडियों को काटकर एकत्रित किया। इस प्रभात फेरी और सफाई अभियान का नेतृत्व महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय कुमार व सह-कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सीमा वर्मा ने किया। इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के महत्व पर संदेश फैलाया गया । स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।