तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
नगर स्थित रोरिक्इं आर्ट गैलरी में 2 से 4 अक्टुबर को मिस्टिकल् इस्पिरेशन”प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म कला निर्देशक और फिल्म निर्देशक सुमित की पत्नी संगीता की कला का प्रदर्शन करेगी।

संगीता समूह प्रदर्शनी, ‘विजन ऑफ एन आर्टिस्ट’ द्वारा, 10-20 सितंबर एकल ऑनलाइन प्रदर्शनी, ‘विजन ऑफ एन आर्टिस्ट’ द्वारा, 2021 में सितंबर 10वीं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी, जेकेसीए द्वारा, 12-14 नवंबर कलाकार शिविर, जेकेसीए द्वारा, 25-28 अक्टूबर: समूह प्रदर्शनी, ललित कला अकादमी, जयपुर में ‘कौशल आर्ट्स’ द्वारा और 2022 में जनवरी 11वीं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी, जेकेसीए द्वारा, मार्च 12वीं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी, महिला समारोह, जेकेसीए द्वारा,25-27 फरवरी: आर्ट कार्निवल समूह प्रदर्शनी, जेकेके, जयपुर में ‘एब्सोल्यूट आर्ट’ द्वारा, 8-10 अप्रैल 7वां भारत-बांग्लादेश सांस्कृतिक महोत्सव, 28-30 अप्रैल: अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी, धर्मशाला और नग्गर (कुल्लू), 28 सितंबर 2 अक्टूबर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता सह कार्यशाला, आयोजक ब्रह्मा कुमारिस जैसी प्रदर्शनी में भाग लिया है ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव और विशेष अतिथि के रूप में लारिसा सुरगीना (रूसी क्यूरेटर), प्रभिंदर लाल (आयोजक एवं क्यूरेटर), जंग एस. वर्मन (कलाकार), स्तंभकार सुरेश कुमार नड्डा (आईआरएमटी नगर) शिरकत करेंगे ।