Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
बीस आंगनबाड़ी केंद्रों और पांच महिला मंडलों की कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
तुफान मेल न्यूज,आनी:- आनी खण्ड के कुंगश में महिला एंव बाल विकास परियोजना आंक के सौजन्य से वृत स्तरीय पोषण माह का आयोजन किया गया। जिसमें पोषण माह के तहत मोटा आनाज, बच्चों के पोषण के सुधार और स्वच्छता पखवाडा के तहत लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए स्वस्थ रहने की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में कुंगश पंचायत के उपप्रधान विनय ठाकुर मुख्यातिथि जबकि पांच महिला मंडल की प्रधान पोएग, बशलेड़ा, देउली, बगाश और शा की प्रधान ने विशेष अतिथि शिरकत की।कार्यक्रम में विभाग के पर्यवेक्षक मीनाराम ने मोटे आनाज के बारे लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मोटे आनाज में कोदा, बिथु, काउनी जैसे विभिन्न मोटे आनाज शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक हैं। इसके साथ कार्यकर्ताओं ने मोटे आनाज की प्रदर्शनी लगाकर भी लोगों को समझाया। वहीं उन्होंने स्वच्छता पखवाडा के तहत लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी मिलकर स्वच्छता बनाए रखेंगे तो इससे हमारे स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव रहते हैं।वहीं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने विभाग की विभिन्न स्कीमों व योजनाओं के बारे उपस्थित महिलाओं को जानकारी प्रदान करते हुए इनके लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर में सीडीपीओ आनी इंद्रसिंह गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण माह का आयोजन पूरे ब्लॉक में एक सितंबर से 30 सितंबर तक किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न थीम पर लोगों को जानकारी प्रदान की जा रही है।इस अवसर पर मुख्यातिथि उपप्रधान विनय ठाकुर, पर्यवेक्षक मीनाराम , महिला मंडल प्रधान सीमा ठाकुर, रिंकु देवी, गीता देवी, सुषम देवी, पुष्पा देवी, कार्यकर्ताओं में मीनाक्षी, सुषमा देवी, शारदा, उमा, उर्मिला, सरसा, संतोष, दुर्गा, सुमा, रीना, तारा, किरना, नीना, शकुंतला आदि उपस्थित रहे।