तुफान मेल न्यूज, आनी:- भारत सरकार के युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा “माई भारत” के बैनर तले ब्रह्मा आईटीआई संस्थान आनी में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मा आईटीआई संस्थान आनी के प्रधानाचार्य योगेश शर्मा ने की।

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के आनी खंड से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संजय छोटू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती, 2 अक्तूबर 2024, के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी स्वच्छता कार्यक्रम “स्वच्छता ही सेवा” का आग़ाज़ पूरे देश में किया जा रहा है, जो 17 सितंबर से आरंभ हो चुका है। इसका समापन् 2 अक्तूबर, 2024 को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर किया जाएगा।संसदीय कार्य मंत्रालय ने स्वच्छ भारत के उद्देश्य को हासिल करने के लिए स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) जन आंदोलन के तहत स्वच्छता के लिए श्रमदान के साथ शुक्रबार को सामूहिक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है, जिसमें वृक्षारोपण एक प्रमुख गतिविधि है। यह पहल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ और हरित भारत को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है,

जिसे 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को प्रधानमंत्री द्वारा 2014 में किये गए इसके शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ब्रह्मा आईटीआई संस्थान आनी के प्रधानाचार्य योगेश शर्मा, अध्यापक अनु , नेहरु युवा केंद्र कुल्लू से आनी खंड के ब्लॉक कोर्डिनेटर संजय छोटू , समाजसेवी राकेश ठाकुर व ब्रह्मा आईटीआई संस्थान आनी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।