तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
हिमाचल पेंशनर्ज फेडरेशन के अध्यक्ष हिमत राम शर्मा ने कहा है कि पेंशनर्ज को प्रताड़ित कर सरकार का भला नहीं होगा। वे यहां ढालपुर में पेंशनर्ज की रैली से पहले संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार को फेंशनर्ज को वार्ता के लिए बुला लेना चाहिए और हमारी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमें यहां कुल्लू के ढालपुर मैदान में इसलिए इकठ्ठा होना पड़ा क्योंकि यह सरकार की अनदेखी व अंसवेदनहिंनता का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि 23 हजार करोड़ का कर्जा लेकर भी सरकार आर्थिक आपदा का रोना रो रही है। जबकि यह आर्थिक आपदा घोषित की गई है। यह आर्थिक आपदा सरकार के कुप्रबंधन के कारण है। उन्होंने कहा कि 22 महीनों से एरियर नहीं मिला है। चिकित्सा भत्ता लाखों में बकाया है। लीव एंड केशमेंट का एरियर बकाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि क्या 19 महीने के कार्यकाल में आपका कोई मंत्री बीमार नहीं हुआ। यदि आपके मंत्री ने चिकित्सा भत्ता लिया है तो हमें भी दिया जाए। यदि आपके मंत्रियों ने कोई भत्ता नहीं लिया है तो हम भी नहीं लेंगे।