तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
वेशक हम दुनिया के किसी भी कोने में रहे लेकिन अपनी संस्कृति व वेशभूषा नहीं भूलनी चाहिए। ठीक इसी तरह कनेडा में रह रहे हिमाचलियों द्वारा अपनी संस्कृति का हर वर्ष प्रदर्शन किया जाता है।

हिमाचल एसोसिएशन इन एलबर्टा द्वारा यहां कुल्वी टोपी के साथ हिमाचली धाम का आयोजन किया जाता है और यहां सभी हिमाचलियों को आमंत्रित किया जाता है। यही नहीं इस कार्यक्रम में हिमाचली धाम के साथ कई रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए जाते हैं।

यह आयोजन भव्य होता है और भागदौड़ की जिंदगी से कुछ पल एसोसिएशन द्वारा अपने लोगों के लिए निकाले जाते हैं जो वेहद हसीन होते हैं। इसके अतिरिक्त एसोसिएशन द्वारा यहां हिमाचलियों की हर तरह की सहायता की जाती है।

यही नहीं कनेडा कोई नया मेहमान जाता है तो उसकी भी हर संभव सहायता एसोसिएशन द्वारा की जाती है। उन्हें पूरी तरह से गाइड भी किया जाता है। खासकर छात्र वर्ग को इसको लाभ प्रदान होता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 13 अक्तूबर को होगा और इस कार्यक्रम में करीब 1500 हिमाचली कनेडा में धूम मचाएंगे।

बाक्स :
एसोसिएशन के संयोजक अनूप कपूर ने बताया कि हमारी एसोसिएशन ने जहां कनेडा में भी हिमाचल की संस्कृति को जिंदा रखा है वहीं हम यहां हिमाचलियों की हर संभव सहायता करते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी हिमाचली भाग लेते हैं जो कनेडा में रहते हैं।