तुफान मेल न्यूज, केलांग
केलांग में मेजर जनरल के पी सिंह विशिष्ट सेवा मैडल ए डी जी भर्ती क्षेत्र अंबाला व उपायुक्त राहुल कुमार, एआरओ मंडी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक में लाहौल स्पीति के युवाओं की भारतीय सेना में भर्ती से संबंधित मुद्दों एवं अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित बनाने के लिए चर्चा की गई।

मेजर जनरल केपी सिंह ने कहा की सेना में अधिकारियों के साथ-साथ अग्निवीरों के रूप में ज़िला लाहौल और स्पीति से अधिक प्रतिनिधित्व के लिए हिमाचल प्रदेश के इस दूरदराज के हिस्से से अधिकतम युवाओं को आकर्षित करने के तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है। मेजर जनरल ने कहा की एआरओ मंडी ने जिले के केलांग, उदयपुर और काजा क्षेत्रों में व्यापक आउटरीच गतिविधियां चलाकर इस आशय के पर्याप्त प्रयास किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के युवा भारतीय सेना की डोगरा स्काउट्स और लद्दाख स्काउट बटालियन में शामिल होते हैं जो की अपनी अदम्य साहस और वीरता के लिए जाने जाते हैं व धरती के पुत्र होने के नाते उन्होंने अतीत में दुश्मन के खिलाफ विभिन्न संघर्षों में अपनी वीरता साबित की है। बैठक में एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा व परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास विभाग भी मौजूद रहे।