तूफान मेल न्यूज,केलांग। लाहुल पुलिस ने युनाम चोटी के पास एक लापता ट्रेकर को बचाने के लिए सफल बचाव अभियान चलाया। लापता ट्रेकर एक समूह का हिस्सा था, जिसमें नौ ट्रेकर शामिल थे, जो युनाम पीक के इलाके में ट्रैकिंग कर रहे थे, जिसकी ऊँचाई 20,300 फुट है, जो बारालाचा ला के 16,040 फुट के नजदीक है।SP मयंक चौधरी ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर, तुरंत सहायक उप निरीक्षक रवि दत्त के नेतृत्व में एक टीम बनाई, जिसमें हेड कांस्टेबल विजय कुमार और कांस्टेबल मोहित शांडिल शामिल थे। आवश्यक बचाव उपकरणों से लैस और ट्रेकरों के सहयोग से, हमारी टीम ने युनाम पीक की ओर 6 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई चढ़ी। हमने 20,300 फीट की ऊँचाई पर चुनौती पूर्ण मौसम की स्थिति का सामना करते हुए लापता ट्रेकर को सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से बचा लिया है।
20,300 फुट ऊँची युनाम चोटी से लाहुल पुलिस ने रेस्क्यू किया ट्रेकर
