तुफान मेल न्यूज, दिल्ली
भारत व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने 23 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में मनोहर लाल, केंद्रीय विद्युत एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्री, भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपए के अंतिम लाभांश भुगतान का बैंक एड्वाइस सौंपा। इस अवसर पर पंकज अग्रवाल, सचिव (विद्युत), श्रीकांत नागुलापल्ली, अपर सचिव (विद्युत), मोहम्मद अफजल, संयुक्त सचिव (हाइड्रो), आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक) और संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएँ व तकनीकी) एनएचपीसी उपस्थित थे। कंपनी के निदेशक मंडल ने 17 मई, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अंकित मूल्य के 5.00% अर्थात 0.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतिम लाभांश की सिफारिश की थी, जिसे 28 अगस्त, 2024 को वार्षिक आम बैठक में अनुमोदन प्रदान किया गया था ।

इसके अतिरिक्त, 05 मार्च, 2024 को 1.40 रुपए प्रति इक्विटी शेयर अर्थात अंकित मूल्य का 14.00% की दर से अंतरिम लाभांश का भुगतान किया गया। इस प्रकार, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1.90 रुपए प्रति इक्विटी शेयर अर्थात अंकित मूल्य का 19.00% का कुल लाभांश का भुगतान किया गया है। वर्तमान में एनएचपीसी के पास अड़तीस लाख से अधिक शेयरधारक हैं और वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम लाभांश सहित कुल लाभांश भुगतान 1908.56 करोड़ रुपए है, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए यह 1858.33 करोड़ रुपए था।सीपीएसई के पूंजी पुनर्गठन के संबंध में निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के 27 मई, 2016 के दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रत्येक सीपीएसयू द्वारा कर पश्चात लाभ (पीएटी) के 30% या नेटवर्थ के 5% की दर से, जो भी अधिक हो, न्यूनतम वार्षिक लाभांश का भुगतान किया जाना आवश्यक है । उक्त दिशानिर्देशों के अनुसार, एनएचपीसी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल 1908.56 करोड़ रुपए के लाभांश भुगतान किया है, जो कि कंपनी की नेटवर्थ का 5.12% तथा कर पश्चात लाभ का 50.98% है। एनएचपीसी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 3743.94 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जबकि पिछली अवधि में यह 3833.79 करोड़ रुपए था।