Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
रूपी सिराज कला मंच द्वारा कुल्लू में 22-23 सितम्बर को विभिन्न विषयों पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कुल्लू महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनदीप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों के विद्वानो ने भाग लिया। मंच के सचिव डाक्टर दयानंद गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू वास्तव में लोक संस्कृति,देव परंपरा, वैदिक पौराणिक शाश्वत मूल्यों को यथावत संरक्षित एवं आत्म दुष्ट जीवन यापन की प्रविधि सीखाता है।
इस दिव्य विराट और अनाघ्रात सौंदर्य की वस्तु स्थिति, पारंपरिक दीर्घकालिक जीवन शैली एवं मानव मूल्यों के संरक्षण हेतु यहां की सचेत व्यक्ति, संस्थागत एवं सामूहिक प्रयास उल्लंबाहु सतत क्रियाशील रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर के एक दर्जन शोधार्थी एवं आमंत्रित शिक्षकों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से तीन शिक्षक तथा हिमाचल प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालय से अढाई दर्जन के लगभग शिक्षकों ने इसमें अपने शोध पत्रों के साथ भाग लिया। संदर्भित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में 12 विषयों को लिया गया है जिसमें दीर्घकालिक जीवन व्यवस्था पर डॉ मनीष शोध आयुर्वेदिक विशेषज्ञ, डॉ किशोरी लाल चंदेल राजकीय महाविद्यालय धामी शिमला से हिमाचल प्रदेश की अनुष्ठानिक क्रियाविधि पर, डॉ मीना चौधरी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पर्यावरण तथा डॉक्टर राकेश राणा भारतीय इतिहास में स्त्री विमर्श तथा चमन क्रांतिवीर राजकीय महाविद्यालय मंडी से हिमाचल के साहित्यकारों पर प्रकाश डाला । वास्तु न्यास एवं गृह निर्माण कला पर स्वयं तथा मलाणा प्रजातंत्र पर लोक साहित्यकार तोबदन एवं देव परंपरा गूर की महता पर डॉ खेम चंद्र ठाकुर ने अपने व्यक्तित्व मूल वक्तव्य प्रस्तुत किए।