तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,
जिला मुख्यालय बिलासपुर में हेल्पिंग हैंड एवं रेनबो स्टार क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लाडली फाउंडेशन की राज्य सचिव अमला कश्यप अनु ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार हेल्पिंग हैंड के जिला अध्यक्ष नीलम सुद एवं लाडली फाउंडेशन के जिला महासचिव सुमन चड्ढा एवं रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारी रेखा बिष्ट ने मुख्य अतिथि लाडली फाउंडेशन की राज्य सचिव अमला कश्यप अनु को हिमाचली शॉल एवं टोपी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए लाडली फाउंडेशन की राज्य सचिव अमला कश्यप अनु ने कहा कि दुनिया की महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के लिए एकजुट होना पड़ेगा। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाहित कारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

लाडली फाउंडेशन की राज्य सचिव अमला कश्यप अनु ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ,सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना,महिला शक्ति केंद्र योजना,सुकन्या समृद्धि योजना,महिला एवं बाल विकास मंत्रालय निर्भया फंड से दो योजनाएं चला रहा है, जिनके नाम हैं वन स्टॉप सेंटर और महिला हेल्पलाइनों का सार्वभौमिकरण इत्यादि योजनाओं से महिलाएं भरपूर फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा हेल्पिंग हैंड के जिला अध्यक्ष नीलम सुद एवं लाडली फाउंडेशन के जिला महासचिव सुमन चड्ढा एवं रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारी रेखा बिष्ट ने भी अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के दृष्टिकोण को स्वीकार करना, उन्हें तलाशने का प्रयास करना और शिक्षा , जागरूकता , साक्षरता , समाज में समान दर्जा, बेहतर आजीविका और प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं की स्थिति को ऊपर उठाना शामिल है। इस मौके पर विभिन्न समाज सेविकाएं मौजूद रहे।